गोंडा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गोण्डा परेड ग्राउंड में हुआ भव्य समारोह का आयोजनः-

गोण्डा

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वारोहण किया गया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल श्री शशि भूषण लाल सुशील व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल श्री अमित पाठक के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी । रैतिक पुलिस परेड में प्रथम परेड कमाण्डर का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, द्वितीय परेड कमाण्डर का नेतृत्व उ0नि0 अर्पिता यादव व तृतीय परेड कमाण्डर का नेतृत्व उ0नि0 रामजी यादव द्वारा किया गया व उद्घोषक का नेतत्व हेड का0 हृदय नारायण दीक्षित व म0का0 संगीता दीक्षित द्वारा किया गया। परेड में कुल 08 टोली जिसके अन्तर्गत सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, पुलिस कार्यालय, अभियोजन शाखा, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, सी0ई0आर0, पी0ए0सी0 व एन0सी0सी0 व 07 वाहन दस्ते जिसमें मोटर साइकिल दस्ता, पुलिस वायरलेस, डायल यूपी 112, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वाँड, फायर सर्विस के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अद्भुत/आकर्षक प्रदर्शन किया गया तथा 30वीं वाहिनी गोण्डा के प्रशिक्षित बैण्ड वादकों द्वारा समस्त परेड के दौरान मनमोहक प्रदर्शन करते हुए परेड का उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रथम टोली सशस्त्र पुलिस बल की थी जिसका नेतृत्व उ0नि0 सरफराज खान द्वारा किया गया, द्वितीय नागरिक पुलिस, नेतृत्व उ0नि0 विकास राव, तृतीय पुलिस कार्यालय, नेतृत्व उ0नि0 सौरभ कुमार, चतुर्थ अभियोजन शाखा, नेतृत्व उ0नि0 कामेश्वर राऊत, पंचम महिला पुलिस, नेतृत्व म0उ0नि0 कल्पना श्रीवास्तव, षष्टम महिला पुलिस, नेतृत्व उ0नि0 महिमा तिवारी, सप्तम पी0ए0सी0, नेतृत्व उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह व अष्टम टोली एन0सी0सी0 की थी जिसका नेतृत्व सी0अ0 आफिसर शक्ति सिंह द्वारा किया गया। परेड में आये 09 स्कूल/विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महोदय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा उपस्थित समस्त अतिथिगण व अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी गयी।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं विभिन्न थानों से आये हुए प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button