बिहार
सदर अस्पताल कैंपस में लगी आग, अग्निशमन दल ने पाया काबू

नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
बिहारशरीफ: सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पीछे झाड़ियों और कचरे में आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अचानक धुएं का गुबार उठता देखा गया, जिसके बाद जब वहां जाकर देखा तो झाड़ियों और कचरे में आग लगी थी। तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।