व्हाइट हाउस में क्यों लग गया लॉकडाउन? ट्रंप के निकलते ही फेंकी गई अजीब चीज और फिर…

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में मंगलवार दोपहर एक अजीब घटना ने हड़कंप मचा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में किसी अनजान व्यक्ति ने एक वस्तु फेंकी, जिसके बाद पूरे परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया. अचानक से सुरक्षा एजेंसियों की हलचल बढ़ गई और मीडिया को तत्काल ब्रीफिंग रूम में ले जाया गया. करीब 30 मिनट तक अफरातफरी के माहौल के बाद सीक्रेट सर्विस ने ‘ऑल-क्लियर’ का ऐलान किया और प्रेस को फिर से बाहर जाने की अनुमति दी गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाइट हाउस की बाड़ के पार कुछ फेंका था. सीक्रेट सर्विस ने बिना समय गंवाए पूरे इलाके को सील कर दिया और पेंसिलवेनिया एवेन्यू भी बंद कर दी गई. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बाद में बयान जारी करते हुए बताया, ‘किसी ने अपना फोन फेंक दिया था.’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि एक साधारण फोन फेंकने से इतनी सख्त सुरक्षा प्रक्रिया क्यों लागू हुई. गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया के एक कार्यक्रम के लिए रवाना होने ही वाले थे.
ट्रंप पर पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला
ठीक एक साल पहले इसी राज्य में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनकी एक कान से खून निकल आया था. तब एक फायरफाइटर की मौत हुई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. आज भी वह हमला अमेरिकी राजनीति की सबसे भयावह घटनाओं में गिना जाता है. हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को लेकर जांच एजेंसियां अब तक यह नहीं पता लगा सकी हैं कि आखिर उसने गोली क्यों चलाई थी. इस घटना ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर सिर्फ फोन फेंकने से इतना बड़ा अलर्ट जारी करना पड़ा, तो इसका मतलब यह है कि एजेंसियां अब हर संदिग्ध हरकत को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क हो गई हैं.