वेतन भुगतान मे लेटलतीफी पर शिक्षकों ने लेखाधिकारी कार्यालय मे किया धरना,पटल सहायकों पर कारवाई के लिए उप शिक्षा निदेशक को सौपा मांगपत्र

*गोंडा*
शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा द्वारा वेतन भुगतान मे हर माह हो रही लेटलतीफी को लेकर लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पाण्डेय और सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय मे व्याप्त मनमानी व्यवस्था एवं शासन के आदेशों को लगातार दरकिनार किया जा रहा एवं पटल सहायकों की लगातार अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठाया। विशिष्ट बीटीसी के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह और मृतक आश्रित शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने कहा की लेखाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण करने के हफ्तों बाद भी वेतन भुगतान नही हुआ और लेखाधिकारी कार्यालय के पटल सहायकों द्वारा वेतन सम्बन्धी कार्य समय से पूरा नही किया जिससे किया जिससे जिले के हजारों शिक्षकों, शिक्षामित्रों, कर्मचारियों को अभी तक वेतन नही मिला है जिससे वो आर्थिक रूप से परेशान है। शिक्षक संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि अब लेखाधिकारी कार्यालय की मनमानी व्यवस्था के खिलाफ अब अनिश्चित कालीन आंदोलन होगा जिससे शासन द्वारा जारी आदेशों का ससमय पालन करके जिले के शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान किया जाए।
प्रर्दशन मे अमर यादव,मुशीर सिद्दीकी,ओमप्रकाश पासवान,शिवकुमार,विशाल वर्मा,शिवपूजन ,संतराम वर्मा,आज़ाद बेग,शौनक शुक्ला,सुरेश कुमार,संजीव ,रत्नेश द्विवेदी,हनुमंत लाल,सतीश चौहान,पुनीत कुमार सहित सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।