गोंडा
विद्युत बकाया भुगतान अभियान के तहत 45 हजार वसूली व काटे गये 19 कनेक्शन

गोण्डा
विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन धारकों के सहुलियत दृष्टि गत एक मुस्त समाधान योजना एवं बाकायदारो से वसूली का अभियान तेजी से चल रहा है इस क्रम में उप विद्युत केंद्र धानेपुर द्वारा देवरिया अलावल फीडर अंतर्गत देवरिया अलावल गांव में सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वसूली के लिए जेई ज्ञानेंद्र सिंह,मीटर रीडर शिवराम शर्मा, लाइन मैन साजिद खान सहजाद अली,रामू वर्मा , चंद्र प्रकाश मौर्या द्वारा 19 उपभोगताओ से 45 हजार 800 जमा कराएं तथा 7 उपभोगताओ द्वारा बाकाया धनराशि ना जमा किए जाने पर शीध्र जमा करने की चेतावनी देने के साथ कनेक्शन काटे लाइन मैन संविदा कर्मी साजिद खान ने बताया सरकार उपभोक्ताओं को सहुलियत दे रही है फिर भी लोग जमा नहीं करते इस लिए काटे गये 19 लोगो के विद्युत कनेक्शन