जानकारी
वरिष्ठ अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार का निधन

भारतीय टेलीविजन और फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता व निर्माता धीरज कुमार का 79 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में न्यूमोनिया से निधन हो गया । उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा झटका है।
धीरज कुमार ने कई दशक की भारतीय टेलीविज़न और निर्माण की दुनिया में अमिट योगदान दिया। वे ‘झलक दिखला जा’, ‘घर तथा ‘चालबाज़ी’ जैसी लोकप्रिय धारावाहिकों के निर्माता रहे। उनकी कृतज्ञता और साथियों से जुड़ाव की भावना के चलते कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उनके परिवार ने बताया कि अंतिम समय तक उन्होंने टेलीविजन की नई तकनीकों व कंटेंट ट्रेंड को समझने में रुचि दिखलायी। फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर #RIPDheerajKumar ट्रेंड हुआ, जिसमें उनके योगदान की प्रशंसा की गई।