लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के निमित्त भाजपा गोण्डा कि कार्यशाला सम्पन्न

*गोंडा*
भारत के लौह पुरुष, एकता के शिल्पी और आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती पर जनपद गोंडा में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडे, विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ भारत माता व सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि “यदि सरदार पटेल न होते तो भारत आज इतनी एकता और अखंडता के साथ खड़ा न होता। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को सच्चे अर्थों में एक राष्ट्र बनाया।”
रमापति शास्त्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण का प्रेरक उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य मे जनपद मे ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह अभियान 31 अक्टूबर से लेकर 6दिसंबर तक चलेगा।
सभी ने एक स्वर में राष्ट्र एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।
अंत में उपस्थित जनों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया।
कार्यशाला मे मनीष सिंह, के के श्रीवास्तव, अर्जुन प्रसाद तिवारी, संदीप पांडे, राजेश राय चंदानी, नीरज मोर्य,अनुपम प्रकाश मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, जसवंत लाल सोनकर, विद्याभूषण द्विवेदी, दीपक गुप्ता, बीना राय राजभर, प्रिंस चौरसिया, नंदकिशोर, धर्मेंद्र पाण्डेय सहित अभियान के संयोजक एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



