सामयिक हंस
लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर इलाके में खेत में काम कर रहे किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है !

लोकेशन।नालन्दा
डेस्क।बिहार
लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर इलाके में खेत में काम कर रहे किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सोगरा कॉलेज के पास स्थित खेत की बताई जा रही है।सदर डीएसपी नुरुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान रत्न जी खेत में काम कर रहे थे, तभी मो आजाद नामक युवक वहां पहुंचा और उनसे कुदाल की मांग की। इसी दौरान उसने किसान के साथ मारपीट कर दी। किसान के अनुसार मारपीट में दो और लोग शामिल थे।डीएसपी ने बताया कि आरोपी मो आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। जिस इलाके में यह वारदात हुई है वह इलाका संवेदनशील माना जाता है। फिलहाल घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।
मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा