POLITICS
क्या दो करोड़ के कार में सेफ हैं पप्यू यादव?. लॉरेंस की धमकी के बाद दोस्त ने की गिफ्ट…

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. बुधवार को सांसद को फिर घमकी मिली थी घमकी देने वाला शख्स ने पप्यू यादव को 24 दिसंबर तक तुमको मार देंगे. चुनौती दी हैं
पप्यू यादव के दोस्त प्रकाश ने नई प्रूफ लैंड़ क्रूजर कार विदेश से मगाऐ गिफ्ट की है. नई कार में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है. पप्यू यादव आज भी एक बार सरकार पर आरोप लगा. कि सरकार को सुरक्षा का कोई मतलब नहीं हैं.