रिंग रोड पर अंडरपास निर्माण और सड़क चौड़ीकरण की मांग, पूर्व सांसद ने गडकरी को सौंपा पत्र

*मंत्री से नाका क्षेत्र में एनएच 27 पर स्मार्ट फुट ओवर ब्रिज बनवाने का किया अनुरोध*
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अयोध्या में सड़कों और रिंग रोड से जुड़ी प्रमुख समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने नाका बाईपास से रिंग रोड तक सड़क चौड़ीकरण की मांग करते हुए इस संबंध में पत्र सौंपा। साथ ही, अयोध्या रिंग रोड पर आवश्यक अंडरपास निर्माण को लेकर भी विस्तृत सुझाव दिए।
पूर्व सांसद ने बताया कि मसौधा ब्लॉक के सरियावां क्षेत्र से गुजर रही रिंग रोड के कारण गोपालपुर और रानीबाजार मार्ग के सात गांवों का संपर्क कटने की आशंका है। ऐसे में इन क्षेत्रों में अंडरपास बनाना आवश्यक है ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित न हो। उन्होंने जलालाबाद-हूंसेपुर संपर्क मार्ग पर ओवरब्रिज अथवा अंडरपास और तिवारी का पुरवा व तुलसी तारा ददेरा के बीच अंडरपास निर्माण की जरूरत पर भी जोर दिया। शहर के नाका क्षेत्र में दिशा कोचिंग के सामने -जोगीतारा कालोनी स्मार्ट फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का अनुरोध भी मंत्री से किया।
लल्लू सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में निर्माणाधीन रिंग रोड से कुछ स्थानों पर यातायात और जनसुविधा को लेकर गंभीर चुनौतियां सामने आ रही हैं। यदि समय रहते इनका समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की दैनिक गतिविधियां, खेती-बाड़ी और बाजार तक पहुंचने में कठिनाइयां बढ़ सकती हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जनहित, यातायात सुरक्षा और स्थानीय विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित अंडरपास और चौड़ीकरण कार्य को योजना में तत्काल शामिल किया जाए।