राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

*गोंडा*
खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवीपाटन मण्डल गोण्डा में दिनांक 29 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय अण्डर 14 बालक वर्ग हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है, जिसमें खेलों इण्डिया सेन्टर गोण्डा, नेहरू स्टेडियम गोण्डा, सरस्वती विद्या मन्दिर गोण्डा, बालाजी हाॅकी एकेडमी गोण्डा, अवध स्टार्स, भगत सिंह इलेवन, नहरू वुल्स, एस०वी०एम०गोण्डा कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी गोण्डा तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सासंद गोण्डा प्रतिनिधि सौरभ सिंह, संासद कैसरगंज प्रतिनिधि सोनू सिंह, संदीप पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं जिला विकास अधिकारी गोण्डा, जिला विद्यालय निरिक्षक, गोण्डा के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा टीवी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण पर शपथ ग्रहण समारोह में सभी अतिथिगण एवं खिलाड़ियों द्वारा शपथ-ग्रहण लिया गया। मुख्य अतिथि एवं मंच पर आशीन समस्त अतिथियों को अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके प्रदान कर तथा शशी सिंह एवं कुमारी निशा द्वारा अतिथियों को बैच एवं कैप लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा हाॅकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहें, 15 खिलाड़ियों को हाॅकी स्टिक वितरित किया गया तथा वैष्णवी चैधरी ताइक्वाण्डों खिलाड़ी को जिलाधिकारी एवं माननीय सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल से जुडे़ रहनें एवं खेल के प्रति प्रोत्साहित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को स्टेडियम में आने तथा खेल से जुडे़ रहने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर रजित राम जिला युव कल्याण अधिकारी, संजय सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, मैन मिश्रा वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी, लईक आलम सीनियर हाॅकी खिलाड़ी, मो० युनुस, लड्डन, अभय तिवारी, मो० तौकीर, प्रत्यूष राज, विशाल तिवारी, शशि सिंह, कु० निशा, राम मनोज, हरिओम जायसवाल समेत समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें उक्त कार्यक्रम के समापन पर अशोक सोनकर उप क्रीडाधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया तथा आज के खेल दिवस की माहत्वता पे प्रकाश डालते हुए सभी को सम्बोधित किया, जिससे आज के युग में खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों में देश व देश के प्रति बलिदान होने वाले अमर शहीदों की सहादत को लोग याद रखें।
वहीं शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अंतर्गत खेल प्रतियोगिता में प्रा0 वि0 लोखड़िया के जितेंद्र सिंह का रहा दबदबा जीते तीन प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल*
आज दिनांक 25/09/25 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्मोत्सव एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पुष्पेंद्र वर्मा एवम् संदीप शुक्ला की अगुवाई में बीआरसी मुजेहना पर शिक्षकों के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना श्री उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी के द्वारा मेजर ध्यानचंद्र जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं शतरंज का उद्घाटन मैच खेल कर किया गया। जिसमें विकासखंड के कई अध्यापक अनुदेशक एवं शिक्षामित्र समेत सौ से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे शतरंज, गोला फेक, चक्का फेंक, कैरम आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया ।
गोला फेक में जितेंद्र सिंह ने प्रथम, शिवोम पाठक ने दितीय, महेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कैरम में जितेंद्र सिंह ने प्रथम एवं मो0 तौफीक अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में जितेंद्र सिंह ने प्रथम, कुलदीप शुक्ला ने द्वितीय तथा वीरेंद्र वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर शिक्षक नेता हरि प्रसाद वर्मा, कुलदीप पाठक, राहुल वर्मा, जय प्रकाश यादव, अभिषेक त्रिपाठी, सुजीत त्रिपाठी, कुलदीप शुक्ला, अर्पित प्रधान, शिवओम पाठक, शुभम पटेल, सुनील कुमार वर्मा, रविकांत बाबा, हुकुम चंद्र, मो0 शाहवेज, प्रेम नारायण पांडेय, राधेश्याम भारती, हरि शंकर मिश्रा, मो0 अशफाक, अचिन कुमार, महेश कुमार सहित तमाम शिक्षक साथी सहित उपस्थित रहे ।