राष्ट्रीय आय, योग्यता आधारित परीक्षा में बाबा मठिया के छात्रों ने लहराया परचम

गोण्डा
गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज के कम्पोजिट विद्यालय बाबा मठिया
के 5 बच्चों का राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित होकर अपना परचम लहराया। इस वर्ष यह परीक्षा 11 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी, जिसमें जनपद के सभी विकास खंडो के कक्षा आठ में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी को जारी हुआ, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय बाबा मठिया के छात्र सुशांत ने 101 अंक प्राप्त करके जिले में पंद्रहवां स्थान प्राप्त किया साथ ही साहिल भास्कर,अमित कुमार गौतम,गुंजन यादव,काजल चयनित हुए ।कम्पोजिट विद्यालय बाबा मठिया के प्रधानाध्यापक स्टेट अवॉर्डी शिक्षक सुनील कुमार आनन्द व विद्यालय स्टॉफ रमेश कुमार, डॉ विजय शंकर मौर्य,मनोज कुमार,गंगेश मिश्रा,नेहा वर्मा,लक्ष्मी मौर्य,शिव प्रसाद कनोजिया ने बच्चों को चयनित होने पर सम्मानित करते हुए बधाई दी।सभी चयनित बच्चों को 1000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति इण्टर मीडिएट तक कुल 48000 रुपए मिलेंगे।