राम लला के आभूषण में सोने के साथ अब डायमंड के आभूषण भी होंगे शामिल

राम मंदिर में 70 करोड़ का सोना दान देने वाले डायमंड व्यापारी अब डायमंड का आभूषण बनाकर राम लला को करेंगे भेंट,
कारीगरों को नाप जोख के लिए दी गई अनुमति,
राम मंदिर की कार्य योजना में एक और नई कार्य योजना शामिल,
अब शेषावतार मंदिर के बगल बनेगा पुण्य आत्माओं का स्मारक,
11 मीटर ऊंचा होगा स्मारक,
दो कार्य 2026 के मध्य तक होंगे पूर्ण,
ऑडिटोरियम और म्यूजियम यह दो कार्य 2026 के मध्य में होंगे पूर्ण,
बाकी सभी कार्य दिसंबर 2025 तक हो जाएंगे पूर्ण,
पूरे मंदिर में जो स्वर्ण के कार्य होने थे वह सभी हो चुके हैं पूर्ण,
मुंबई के एक डायमंड व्यापारी ने 70 करोड़ का सोना किया था दान,
यही व्यापारी अब राम लला को भेंट करेगा डायमंड का आभूषण,
राम मंदिर में लगने वाली फसाड लाइट की प्रक्रिया पूरी,
5 करोड़ में लगाया जाएगा फसाड लाइट,
18 अगस्त को कंपनियां देगी अपना फाइनल डेमो,
15 अगस्त के बाद राम मंदिर के आधुनिक तकनीक के जरिए बाउंड्री वाल का कार्य भी होगा शुरू।