संत खरखरदास की सातवीं पूण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सत्संग के साथ भंडारा भोज आयोजन सम्पन्न

*गोण्डा*
गोंडा जिले अंतर्गत बिकास खंड पंडरी कृपाल क्षेत्र मेंगोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित पौराणिक स्थल सोनबरसा पोखरा आश्रम धाम पर आज ब्रह्मलीन संत खरखरदास जी महाराज की सातवीं पूण्य तिथि पर
पीठाधीश्वर महंत संत छोटे बाबा सहित क्षेत्रीय लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कुटी धाम के पूज्य संत चिन्मयानंद जी महाराज और
पीठाधीश्वर महंत संत छोटे बाबा ने पूज्य संत ब्रह्मलीन के चित्र पर श्रद्धा आस्था के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की ततपश्चात सैकड़ों लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद पूज्य संत चिन्मयानंद जी ने कहा आज अत्याधिक दुख है कि आज से सात बर्ष पूर्व इस पावन स्थल के संत बाबा खरखरदास जी ब्रह्मलीन हो गए लेकिन उनकी स्मृति सदैव रहेगी धर्मरक्षक के लिए सदैव आगे रहे जिसका परिणाम आज उन्हीं की देन हैं इस पावन स्थल की गरीमा बनाएं रखने में छोटे बाबा तत्पर है।उसके बाद श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, कामाख्या देवी मंदिर राधा कुंड गोण्डा की महंत पूजा मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा धर्म संस्कृति की चेतना तथा रक्षा आदि की प्रेरणा संत महात्मा ऋषि मुनि से ही मिलती है संत जो एक दम निश्चल निस्वार्थ भाव से तत्पर रहे संत मोह माया से परे रहते हैं आज जो भी है सिर्फ संत महात्मा ऋषि मुनि है। उनका धर्मरक्षित का परम उद्देश्य रहा है।



