यूपी में नही थम रहा आतंकवाद, फिर बाबरी का बदला लेने की उठने लगी आग, दानिश को किया गिरफ्तार

देशबर में एक दूसरे से बदला लेने की ज्वाला सभी के अंदर धधक रही है। जिससे यह साफ हो रहा है कि किस तरह से लोगों के बीच इंसानियत का भाव खत्म ही हो गया है। वही हाल ही में यूपी की इटावा पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दानिश नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी दानिश ने अयोध्या के विवादित ढांचे (बाबरी) की फोटो लगाकर उसपर ‘इंशाअल्लाह बदला लेंगे’ लिखकर एक पोस्ट शेयर की थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई इलाके में हड़कंप मच गया. हिंदूवादी संगठनों मामला पुलिस तक पहुंचा तो दानिश पर एक्शन हुआ.
दानिश पर किया गया मामला दर्ज,
दानिश के खिलाफ इटावा की सिविल लाइन पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने की धारा-299 और 191 बीएनएस के तहत एक्शन लिया है. सीओ अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले इस बात की शिकायत सामने आई थी. शिकायत में कहा गया था कि कांशीराम कालोनी में रहने वाले दानिश ने बाबरी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है. ऐसे में इसकी जांच खुफिया विभाग और स्थानीय थाना पुलिस से संयुक्त रूप से कराई गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर दानिश के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अब उसको अदालत में पेश किया जाएगा.



