यूपी के सोनभद्र में हुए खदान हादसे के 3 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन थम गया है।

सोनभद्र , यूपी:
यूपी के सोनभद्र में हुए खदान हादसे के 3 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन थम गया है। 66 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुल 7 शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि अभी भी आशंका है कि 7 लोगों के शव फंसे हुए हैं। 7 बरामद शवों में से 6 की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि एक शव की पिछले 48 घंटे में शिनाख्त तक नहीं हो पाई है।
एसडीआरएफ के साथ मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही और अन्य जिलों से भी पुलिस-प्रशासन की टीमें दिन-रात रेस्क्यू वर्क में लगी रहीं। पोकलेन से मलबे को हटाकर शवों को खोजा गया। सोमवार रात रेस्क्यू टीमों ने दो और शवों को बरामद किया। 7 शव बरामद होने के बाद मंगलवार दोपहर 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।
साइट के पास ही लापता मजदूरों के परिजन टकटकी लगाए बैठे हैं। लगातार रोए जा रहे हैं। बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम में रखवाया गया है। कई मजदूरों के परिजन अभी भी साइट के पास मौजूद हैं।



