यूपी के चंदौली में जिम चलने वाले की हत्या कर दी गई गोली मारकर आठ लोगों ने की है यह हत्या

उत्तर प्रदेश चंदौली में एक ऐसी खबर सामने आए जिसने हर किसी का दिल दहला दिया चार बाइकों पर 8 बदमाशों ने सवार होकर जिम चलाने वाले की हत्या कर दी
रिपोर्ट के मुताबिक जिम चलाने वाले को किसी बहाने से जिम से बाहर बुलाया और फिर उन आठों ने जिम चलाने वाले पर अटैक कर दिया सिर गर्दन और पीठ पर गोली मार दी गोली लगने से जिम चलाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई आठों बदमाश गोली चलाकर वहां से फरार हो गए
पुलिस को क्या मिला वहां घटनास्थल पर 315 बोर की तीन गोली के खोखले और अन्य 4 से 5 खोखे व कारतूस बरामद हुए पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है इस घटना के बाद वहां के लोगों को डर और दहशत महसूस हो रहा है उनका कहना है कि अभी एनकाउंटर दिनदहाड़े हो रहे हैं हमें इंसाफ चाहिए पुलिस को बहुत ही जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं क्या अपराधियों की इतनी हिम्मत हो चुकी है कि दिन दहाड़े उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर कर देते हैं अब देखना यह होगा कि पुलिस इन अपराधियों को कितनी जल्दी पड़ती है