गोंडा
युवक के सरयू नहर में गिरने की आशंका, युवक की तलाश में एनडीआरएफ व पीएसी गोताखोर जुटे

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात सरयू नहर में एक युवक के गिर जाने की आशंका से हड़कंप मच गया। घटना मंगल नगर, मनिराम भट्टा निकट पुल, खरगूपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अडबड़वा गांव निवासी पिंटू प्रजापति शनिवार रात बाजार से सामान खरीदने गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। आशंका जताई जा रही है कि लौटते समय वह नहर में गिर गया।
युवक के पिता बच्चा लाल ने बताया कि उनका बेटा बाजार से सामान खरीदने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं आया।
वहीं, पिपरा बाजार चौकी प्रभारी मृत्यंजय सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है। प्रयास जारी हैं।



