युवक की झाड़ियों में फंसी मिली लाश,नहर में डूब कर मौत की आशंका

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत थाना कोतवाली देहात अंतर्गत पंडरीकृपाल के संदेशवा गांव के नजदीक एक 23 वर्षीय युवक की लाश नहर के किनारे झाड़ियों में फंसी हुई मिली। आशंका है कि युवक की मौत नहर में डूब कर हुई है। घटना सुबह करीब सात बजे की है। जब राहगीरों ने एक युवक की लाश को नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक पंडरी के संदेशवा गांव का सुजीत कुमार तिवारी 23 वर्ष पुत्र संतोष कुमार तिवारी है। जो कि सुबह करीब सात बजे घर से काम के लिए निकला था जिसे नहर के किनारे संदिग्ध अवस्था में मृत्य पाया गया। इस बारे में देहात कोतवाली पुलिस से जब यह बात की गई की परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। क्या इस बारे में उन्हे कोई तहरीर प्राप्त हुई है तो उन्होंने बताया कि मृतक युवक सुजीत कुमार तिवारी नशेड़ी किस्म का था। वह नशे की गोलियां खाता था। सुबह वह घर से काम के लिए निकला और थोड़ी ही देर बाद उसकी लाश नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ी पाई गई। उसके जिस्म पर गालों वा गले के पास खरोंच के निशान है जो की झाड़ियों में रगड़ के कारण हुए होंगे। उनका यह भी कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ियों के किनारे एक युवक की लाश पड़ी है। इस क्रम में पुलिस युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करा रही है। उन्हे घर वालों की तरफ से हत्या किए जाने से संबंधित कोई तहरीर खबर लिखे जाने तक परिजनों से प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस युवक की मौत नहर में डूब कर होना मान रही है।
वही दूसरी ओर युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।