उत्तर प्रदेश
मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई हिस्सों में दिनभर होती रही रिमझिम बारिश

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई हिस्सों में रविवार को आसमान पर बादल छाए रहे और दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
क्योंकि तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मोदीपुरम स्थित भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम शमीम के अनुसार आगामी दो दिन और अच्छी मानसूनी बारिश की संभावना बनी हुई है।
उनका कहना है कि मानसून अब पूरे देश में सक्रिय हो चुका है और वेस्ट यूपी में इसका असर दिख रहा है।वहीं पहाड़ों में हुई बारिश के चलते बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया।
जिससे हस्तिनापुर में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। दूधली और भीमकुंड गांव के जंगलों में पानी भर गया है और वहां से निकलकर यह खेतों तक पहुंच गया है।