मेरठ
मेरठ ने 72 घंटे तक मूसला धार बारिश का रेड अलर्ट

मेरठ डेस्क सादिया
उत्तर-पश्चिमी दिशा में धीमी रफ़्तार से बढ़ रहे निम्न दबाव के क्षेत्र से वेस्ट यूपी का मौसम बदलने वाला है। इसके असर से मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अन्य हिस्सो मे 72 घंटे में तक मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में ज़्यादा मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है।
मूसलाधार का मतलब है कुछ ही घंटों में 204 मिमी या इससे ज़्यादा बारिश का होना। यह स्थिति निचले हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा करने के लिए काफी होती है।
मेरठ में एक दशक में मूसलाधार बारिश 27 जुलाई 2018 को दर्ज की थी। इस दिन 226.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी और शहर के अधिकांश हिस्से डूब गए थे।चिन्ता की बात यह हैं की अगर अब लगतार बारिश होती रही तो शहर मे बाढ़ जैसै हालात पैदा हो सकते हैं ।