गोंडा

“मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत कन्या पूजन, नवदेवी सम्मान, गर्भवती महिला गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन, छात्राओं को टेबलेट वितरण का भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

*नवरात्रि के पावन अवसर पर तथा “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत जनपद में 1100 कन्याओं का किया गया कन्या पूजन*

*कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कर पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का दिया गया संदेश*

*कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 350 छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट*

*जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं महिलाओं को दिया गया नवदेवी का सम्मान*

*गोण्डा 30 सितम्बर,2025*।

नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर एवं “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज, गोण्डा के परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1100 कन्याओं का कन्या पूजन एवं नवदेवी सम्मान, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन तथा छात्राओं को टेबलेट वितरण जैसे विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महिला महाविद्यालय एवं रघुकुल महिला डिग्री कॉलेज तथा गुरु वशिष्ठ के 350 छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए, जिससे डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और बेटियाँ तकनीकी रूप से सशक्त बन सकेंगी। साथ ही, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित कन्या पूजन कार्यक्रम में कन्याओं का स्वागत एवं पूजन कर उन्हें उपहार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित कर पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें समाज के प्रति उनके योगदान के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, विधायक सदर गोण्डा प्रतीक भूषण सिंह,विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, तथा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील, पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सोनू सिंह, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, तथा मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग तथा पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम ने नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को एक मंच पर समाहित करते हुए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जनपद के आकांक्षी विकास खण्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खंड विकास अधिकारियों, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ मिलकर हवन पूजन किया, इसके उपरांत कन्याओं को भोजन परोसा कर उनको पोषण पोटली, हाइजिंग किट एवं उपहार का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन किया गया।

*नवदेवी सम्मान का विवरण*

महिमा तिवारी महिला उपनिरीक्षक थाना मनकापुर पुलिस विभाग, कंचन सोनी न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट गोंडा राजस्व विभाग, अनुपमा अवस्थी आशा संगिनी स्वास्थ्य विभाग, सबीना बानो स्वयं सहायता समूह, स्वतः रोजगार एनआरएलएम विभाग, पूनम बाल्मीकि सफाई कर्मचारी पंचायती राज विभाग, आरती श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल विकास एवं पुष्टिहार विभाग, वंदना मिश्रा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पथवलिया बेसिक शिक्षा विभाग, दीक्षा श्रीवास्तव स्टेनो मा० जनपद न्यायाधीश गोंडा न्याय विभाग, शिम्पी मौर्य माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा पलक तिवारी क्रीडा विभाग ताइक्वांडो खिलाड़ी ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त खेल विभाग।

कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, एडीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

saamyikhans

former crime reporter DAINIK JAGRAN 2001 and Special Correspondent SWATANTRA BHARAT Gorakhpur. Chief Editor SAAMYIK HANS Hindi News Paper/news portal/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button