महिला से छेड़खानी व मारपीट मामले में अधिवक्ताओं ने उठाई बुलडोजर कार्रवाई की मांग

अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र में दवा लेकर लौट रही महिला से छेड़खानी और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार से मुलाकात कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ हुई घटना निंदनीय है और आरोपियों की खुलेआम दबंगई कानून-व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करती है।एसडीएम सुधीर कुमार ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीओ से वार्ता की जा चुकी है और प्रकरण की जांच कराई जा रही है। यदि आरोपियों के निर्माण कार्य अवैध पाए जाते हैं, तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।अधिवक्ताओं में अमित कुमार मिश्रा, सूर्य नारायण, गणेश शंकर शुक्ला सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। मामला?
घटना 10 अगस्त, रविवार शाम लगभग 3:30 बजे मिल्कीपुर-गदुरही मार्ग की है, जहां फारच्यूनर व थार सवार दबंगों ने ओवरटेक के विवाद में ई-रिक्शा में सवार दो महिलाओं और एक युवक को रास्ते में रोक लिया और मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई, उनका मोबाइल फोन और गले की चेन भी छीन ली गई।
पीड़िता द्वारा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद मामला चर्चा में आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट, छेड़खानी, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।