Meerut: देहरादून में बादल फटने से मेरठ के कैफ की मौत

देहरादून में सहस्त्रधारा की पहाड़ियों पर बादल फटने से कस्बा किठौर के मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद कैफ (20) की मौत हो गई।
उसका भाई गुड्डू घायल हो गया। एनडीआरएफ की मदद से गुड्डू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।परिवार वालो ने बताया कि मोहम्मद कैफ काफी समय से देहरादून में अपने भाई के साथ टाइल्स पत्थर लगाने का कार्य कर रहा था।
कैफ के पिता अफजल ने बताया कि जिस बिल्डिंग में दोनों भाई अन्य लोगों के साथ टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे। उसी बिल्डिंग में सो गए थे। अचानक बादल फटने से पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई और नदी में गिर गई।
सभी लोग बह गए तो चीख-पुकार मच गई। एसडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मोहम्मद कैफ को पानी से बाहर निकाला।
कैफ को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



