गोंडाजानकारी

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसे में युवक की मौत गांव में मातम 

गोण्डा

बुधवार शाम को मुम्बई के जलगांव जिले में हुए ट्रेन हादसे में थाना क्षेत्र कटरा बाजार क्षेत्र के असरना ग्रामसभा के जोलाहन पुरवा निवासी एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के दो गांवों के लोग अपने सात साथियों संग रोजगार के सिलसिले में महाराष्ट्र के लिए मंगलवार को निकले थे।जाते समय पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गयी उत्तर मुम्बई के जलगांव जिले के पास यात्री ट्रेन की पटरी से उतरने लगे इतने विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कई यात्री आ गए।इस हादसे में 12 लोगों के मौत की पुष्टि वहां के अधिकारियों ने की है।जिसमें कटरा बाजार थाना क्षेत्र के असरना के जोलाहन पुरवा निवासी नसरुद्दीन(18) पुत्र बदरुद्दीन की भी मौत हो गई है।साथ में गए मोहम्मद सगीर ने बताया कि हम सभी लोग एक साथ यात्रा कर रहे थे अचानक ट्रेन में आग की अफवाह फैल गयी जिससे अफरा तफरी मच गई जिसमें यात्री लोग ट्रेन की पटरी पर उतरने लगे दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने लोगों को रौंद दिया जिसमें हमारे साथ यात्रा कर रहे नसरुद्दीन की मौत हो गई है।बाकी छः लोग अजुद्दीन,मो.सगीर,सोएब,रिजवान, जुमेरात,व पुत्तू सकुशल बच गए।नसरुद्दीन के भाई सिराजुद्दीन ने बताया कि चार भाइयों में सबसे छोटा था।पहली बार ट्रेन की यात्रा कर रहा था।पिता बदरुद्दीन सऊदी अरब में मजदूरी कर रहे है।

नसरुद्दीन की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है सभी लोग चर्चा कर रहे है ऊपर वाले को यही मंजूर था।सिराजुद्दीन ने बताया कि यह नही पता था कि मेरा भाई काल के गाल में समा जाएगा।परिजनों के अनुसार वह कन्हैयालाल इंटर कॉलेज करनैलगंज का छात्र था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button