महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली कोडर पहुंचकर पूर्व मुख्य सचिव के साथ अधिकारियों ने निरीक्षण किया

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली कोडर अब सिर्फ एक गांव ही नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का सजीव प्रतीक बनने की ओर अग्रसर है यहां पर्यटन और योग साधना का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में कार्य तेज हो गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कोडर गांव पहुंचे। उन्होंने स्थानीय विधायक प्रेम नारायन पांडेय, जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के साथ कोडर झील एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।
विधायक प्रेम नारायन पांडेय ने कहा कि योगी सरकार इस सांस्कृतिक धरोहर को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने व विश्व स्तरीय योग तीर्थ के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोनार्द एक विश्व स्तरीय योग तीर्थ के रूप में प्रतिष्ठित होने जा रहा है इस दौरान जिले के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।