जानकारीमेरठसामयिक हंस
मरीज़ को ले जाती एम्बुलेंस का , बाइक सवार को बचाने के चककर मे एक्सीडेट

एंबुलेंस मरीज़ का सिटी स्कैन कराकर अस्पताल ले जा रही थी तब ही हापुड़ रोड पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खंभे से टकरा गई।
तुरंत ही पीछे से आ रहे ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस ड्राइवर सहित महिला मरीज और उसका पति घायल हो गए।
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। गुलफ्शा पत्नी रिहान कई दिनों से हापुड़ रोड पर जगदंबा अस्पताल में भर्ती है।