उत्तर प्रदेश
मुख्य विकास अधिकारी ने किया मुजेहना ब्लॉक का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हो सकती है बड़ी कार्यवाही

गोंडा
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बुधवार को मुजेहना ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास खंड परिसर में स्थित सभी विभागों का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात वह काफी असंतुष्ट दिखी, करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण पर उनको हर विभाग के पटल पर काफी कमियां मिली और उन्होंने मौजूद खंड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत देते हुए साफ सफाई, अभिलेखों का रखरखाव, शिकायतों का निस्तारण, जनसुनवाई सहित कई बिंदुओं पर व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए, मौके पर कई पटल के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने अनुपस्थित पाए कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच व कार्यवाही किए जाने की बात कही। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद थे।