मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले ने माईक स्टैंड से प्रेमी के सर पर किया वार, लहुलुहान पुजारी ने तोड़ा दम

झांसी के बरुआसागर स्थित माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा नाम का एक शख्स की हत्या से पूरा क्षेत्र दहल गया है. 3 साल पुराने प्रेम प्रसंग के रंजिश के चलते युवती के भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर इस खूनी खेल को अंजाम दिया. 23 सेकेंड के सीसीटीवी फूटेज ने सारी सच्चाई सामने लाकर रख दी. पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि निगौना खैरा गांव निवासी विशाल मनसिल माता मंदिर का पुजारी था. मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाला बालाराम उर्फ बाला की बहन से विशाल का तीन साल से प्रेम पनप रहा था. लगभग दो साल पहले दोनों ने वरमाला पहनाकर खुद को पति मान लिया था. लेकिन युवती का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे. परिवार के दबाव में युवती को दूर कर दिया गया था. 6 महीने के बाद विशाल दोबारा पुजारी बन गया, लेकिन बलराम को शक था कि विशाल फिर से उसकी बहन से बात चीत शुरु कर दिया है. 2 दिसंबर की रात 8 बजे बलराम और उसका जीजा सलिल मंदिर पहुंच गए और गाली गलौज के साथ विशाल के साथ मारपीट भी शुरु कर दी. मंदिर में मौजूद चिंटू कुशवाह ने उसे बीच बचाव करके बचा लिया लेकिन बलराम दोबारा मंदिर परिसर में घुसकर लोहे का माइक स्टैंड उठाया और विशाल के सिर पर दो तीन बार जोर से मार डाला. 23 सेकेंड के सीसीटीवी फूटेज में ये वारदात सामने आ गई, गंभीर रुप से लहुलुहान विशाल को पहले झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सिर की हड्डी टूटने व लगातार खून बहने के कारण विशाल ने अपना दम 6 दिसंबर को तोड़ दिया. हालांकि विशाल को गिरफतार कर माइक स्टैंड को भी बरामद कर लिया गया है.



