भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, शिकायत करने पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पूर्णिया के कस्बा प्रखंड अंतर्गत कुल्ला खास पंचायत से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे आप भी पढ़कर हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि रंजीत पासवान के खिलाफ वार्ड नंबर तीन की वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी और उनके पति अनिल कुमार महतो ने आरोप लगाया कि, पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा अपने निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु 15वीं वित्त योजना के तहत लाखों रुपए की निकासी करवा ली गई है और अपने निजी जमीन पर ही सड़क बनवा लिया है। वहीं वार्ड सदस्य ने मुखिया रंजीत पासवान पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, जानबूझकर वार्ड नंबर 3 में किसी भी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं दिया जा रहा है। जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब इसकी शिकायत वार्ड सदस्य और उनके पति ने आला अधिकारियों से की तो मुखिया जी ने उस पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।
आखिर आपसी रंजिश का खामियाजा आमजन क्यों भुगते ?
इसी को लेकर कुल्ला खास पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी और उनके पति अनिल कुमार महतो के द्वारा लगातार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाया जा रहा है। ऐसे में मामला प्रमंडलीय आयुक्त के पास जा पहुंचा है। आयुक्त ने तत्काल ही जांच के आदेश दिए हैं। अनिल कुमार का कहना है कि, जांच के उपरांत ही वर्तमान मुखिया को पदच्युत करने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त महोदय के द्वारा दिया गया है। लेकिन, इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।