राष्ट्रीय
भारत में तंबाकू हर साल 3 लाख लोगों की जान लेता है

भारत में अभी के समय में तंबाकू सेवन बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है हर साल भारत में तंबाकू की वजह से लोगों की जान जाती है जिसमें 3 लाख से ऊपर लोग शामिल हैं हर साल
और हां सिर्फ जान ही नहीं भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी भारी नुकसान होता है इस तंबाकू की वजह से और रिपोर्ट के मुताबिक भारत देश को तंबाकू की वजह से 1.8 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ता है हर साल
सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (CDC) भारत में सिर्फ 7% लोग ही तंबाकू छोड़ पाते हैं विज्ञान मानते हैं कि यह एक फ्री विकल्प है और परामर्श से तंबाकू की लत आसानी से छोड़ी जा सकती है



