भव्य भंडारे कार्यक्रम से हुआ कथा का समापन

*गोन्डा*
श्री शिव महापुराण कथा को लेकर गोंडा नगर में श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा के तत्वाधान में सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लान में आयोजित बुधवार को सांयकाल अंतिम दिवस में श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई जी कथा स्थल पर भंडारे कार्यक्रम में मौजूद रहे ।इधर भंडारा चल रहा था उधर गुरु भाई श्रद्धालुओं को शिव ध्वज, त्रिशूल, और रुद्राक्ष वितरण किये । इधर भंडारे में पुरुष और महिला पंक्ति में लगकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।पूरे कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। भंडारे के दौरान संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी,संजय रस्तोगी,दीपक मराठा,गोविंदा महराज,देवेंद्र सोनी,आयूष सोनी , दिलीप मिश्रा,माया सोनी,कनक लता सोनी, निहारिका रस्तोगी, वन्दना रस्तोगी,आशा रस्तोगी,आंचल सोनी, सोनिया रस्तोगी,ममता सोनी, रंजना सोनी सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।