भरत मिलाप देखकर दर्शक हुए भाव विभोर, निकाली गई झांकियां

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत तहसील करनैलगंज के नगर करनैलगंज के ऐतिहासिक रामलीला में भरत मिलाप का मंचन भव्य तरीके से किया गया।रावण वध के पश्चात मंच पर श्री राम लक्ष्मण एवं माता सीता की अयोध्या वासी का मंचन किया गया। इसमें भारत द्वारा चरण पादुका लौटा कर बड़े ही भावुकता से अपने भ्राता श्री राम का स्वागत किया गया। भरत मिलाप का दृश्य दर्शकों को भाव विभोर कर गया उसके बाद श्री राम के राज्याभिषेक की तैयारियां शुरू की जाने लगी और देर रात को नगर के गुड़ाही बाजार रामलीला भवन से करीब दो दर्जन देवी – देवताओं की अलग – अलग झांकियां निकाली गईं।साथ ही में श्री राम,लक्षण माता जानकी का विमान नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मेंहदी हाता बजरंग नगर से पुनः वापसी सभी विमान के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए भरत मिलाप रामलीला स्थल गाड़ी बाजार पहुंचे। यहां श्रीराम और भरत के मिलाप की लीला संपन्न हुई ।स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित पांडे, विश्वनाथ शाह,कामता नाथ वर्मा,श्रीनाथ रस्तोगी,अंकित जायसवाल, अप्पू मोदनवाल, गौरव वैश्य, गोपीनाथ शाह, अभिनय शाह, कैलाश सोनी, अरमान पुरवार, कन्हैया लाल वर्मा, संतोष शाह, दीपक सोनी, आयुष सोनी, विशाल कौशल, सुमित वैश्य, अंकित वैश्य, रितेश सोनी, शिवनंदन वैश्य,अभिषेक पुरवार, राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



