ब्लॉक संसाधन केंद्र छपिया में चल रह FLN प्रशिक्षण 4.0 आज हुआ संपन्न

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र छपिया में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण 4.0 के अंतर्गत पांचवे बैच के प्रशिक्षण के साथ आज समापन हुआ।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं ब्लाक के आरपी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया की 18 अगस्त 2025से 26 सितंबर 2025 के मध्य पांच चरणों में कुल 497 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण संपन्न कराया गया है।
इस प्रशिक्षण के दौरान संदर्भ दाताओं द्वारा भाषा और गणित के शिक्षण कौशल में दक्षता हासिल करने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय में दक्षता हासिल करने के लिए तथा बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए यह प्रशिक्षण कराया गया है।
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ncert द्वारा उपलब्ध कराई गई कक्षा तीन की पाठ्य पुस्तकों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया है।
आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतांजलि तिवारी द्वारा सभी संदर्भ दाताओं तथा प्रशिक्षुओं से इस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी हासिल किया गया।
उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से अपील की,कि सभी को अपने-अपने विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए इस प्रशिक्षण में सिखाए गए कौशलों को अमल में लाना चाहिए जिससे बच्चों के शिक्षण कार्य में और कौशल में वृद्धि हो सके।
उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षण प्रभारी तथा आरपी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह समेत संदर्भ दाता रत्नेश कुमार वर्मा सनत कुमार चौधरी,अवधेश कुमार मिश्र तथा किरन तिवारी को अच्छे से प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया।
आज के समापन अवसर पर आरपी के द्वारा विस्तार से अंग्रेजी की पुस्तक संतूर पर प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रेरणा गीत “बुनियादी शिक्षा आ गई, एवं ले मशाले चल पड़े है लोग मेरे गांव के” ,के माध्यम से शिक्षा के प्रति सभी को जागरूक करने का आह्वान किया।
तथा पूरे प्रशिक्षण के दौरान संयम और धैर्य से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि तिवारी एआरपी मनोज कुमार सिंह, संदर्भ दाता किरण तिवारी अवधेश मिश्रा सनत चौधरी रत्नेश वर्मा तथा प्रशिक्षुओं में उमेश बाबू अनामिका सिंह सुनीता पांडे, आलोक कुमार शुक्ला, दुर्गेश वर्मा, सुशील कुमार,ऋषि तिवारी,सरोज,संजय वर्मा,दया शंकर सिंह,नीरज यादव,सिद्धार्थ सिंह,आदि मौजूद रहे।



