बौलीवुड में गूंजी शौक की लहर, Family Man 3 फेम एक्टर रोहित बासफोर की मिली लाश

बौलीवुड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक्टर रोहित बासफोर इस दुनिया में नहीं रहे है. उनकी जगंलो में लाश मिली है. इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है. इंडस्ट्री के लोग सदमे आ गए है. कि अचानक रोहित बासफोर कैसे इस दुनिया को अलविदा कह चुके है.
बता दें कि एक्टर की लाश मिली है जो कि गरभंगा फोरेस्ट वॉटरफोल के पास मिली. पुलिस पुरी तरह जांच पड़ताल में लगी हुई है. खबर है कि रोहित शाम को असल के गर्भंगा जगल में दोस्तों के साथ घूमने गए थे. वही वे मृत पाए गए. पहले पुलिस को लाश मिली. अब घरवाले जांच की मांग कर रहे है.
हिट वेब सीरीज फैमिली मैन 3 में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानने वाले एक्टर का शौक बौलीवुड में देखने को मिल रहा है. उनकी ये सीरीज बेहद ही हिट साबित हुई, लेकिन ऐसे अचानक मौत होना एक बडी साशिज को अंजाम दे रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि रोहित को किसी ने जान से मारा है या किसी दुर्घटना की वजह से एक्टर की मौत हुई है. खबर है कि रोहित 27 अप्रैल को असम पहुंचे थे. वही उनके शरीर पर कई चोट के निशान मिले है.
आपको बता दें कि रोहित के परिवार ने उनके दोस्तो पर आरोप लगाए है. उनका दावा है कि यह पूरी तरह से एक प्लानिंग थी. जिसमें उनके साथ गए दोस्तो का हाथ है. आरोपों में नामजद लोगों में रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर शामिल हैं. इसके अलावा, परिवार ने अमरदीप नाम के एक जिम मालिक पर आरोप लगाया है.



