बोनी कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, यूपी फिल्म सिटी पर हुई खास चर्चा

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. शनिवार को उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मीटिंग की तस्वीर सीएम ऑफिस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की. तस्वीरों में बोनी कपूर लाल कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया.
असल में, बोनी कपूर यूपी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं. यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के पास YEIDA क्षेत्र में बन रही है. सीएम योगी का सपना है कि उत्तर प्रदेश को फिल्मों, मीडिया, एंटरटेनमेंट और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनाया जाए. ऐसे में बोनी कपूर जैसे बड़े प्रोड्यूसर का इसमें जुड़ना बेहद अहम माना जा रहा है.
सीएमओ ने शेयर की फोटो
श्रीदेवी के चलते चर्चा में बने रहते हैं बोनी
फिल्मों से इतर बोनी कपूर अक्सर अपनी दिवंगत पत्नी और बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर समय-समय पर उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी की एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अपने 20s में नजर आ रही थीं. इससे पहले 3 सितंबर को उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर की यात्रा की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो और श्रीदेवी मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे. श्रीदेवी गुलाबी सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं बोनी पारंपरिक धोती में नजर आ रहे थे. बोनी ने इस फोटो के साथ लिखा था— “हमारी कई तिरुपति बालाजी ट्रिप से एक.”
फिल्मी थी श्रीदेवी-बोनी की लव स्टोरी
बोनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. दोनों की मुलाकात 1987 की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के दौरान हुई थी. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1996 में शादी कर ली. उनकी दो बेटियां हैं— जान्हवी कपूर और खुशी कपूर.
दुर्भाग्य से, फरवरी 2018 में दुबई में एक हादसे के दौरान श्रीदेवी का निधन हो गया. उनकी मौत ने पूरी इंडस्ट्री और फैंस को गहरा सदमा दिया. श्रीदेवी के जाने के बाद भी बोनी कपूर उन्हें अपनी यादों और पोस्ट्स के जरिए हमेशा जीवित रखते हैं.
फिलहाल, बोनी कपूर अपने प्रोजेक्ट्स और यूपी फिल्म सिटी को लेकर व्यस्त हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी दिवंगत पत्नी की यादों को फैंस से शेयर करना कभी नहीं भूलते.



