
देश में जब से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती की है तब से आम नागरिकों के मन में काफी सारे सवाल उत्पन्न हो रहे हैं अब सुरक्षित निवेश पर अच्छा रिटर्न कहां मिलेगा शेयर बाजार की स्थिरता और महंगाई के दबाव के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट आज के समय में एक भरोसेमंद विकल्प बन चुकी है इसी माहौल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक एफडी स्कीम चर्चा में है जिसमें सीमित निवेश पर गारंटी और निश्चित ब्याज का लाभ दिया जा रहा है खास बात यह है कि बैंक ने अभी तक FD दरों में कोई नई कटौती नहीं की है जिससे यह इसकी निवेश को के लिए आकर्षित बन गई है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा यह फिक्स डिपाजिट स्कीम्स ओं ग्राहकों के लिए है जो बिना जोखिम के अपना निवेश करना चाहते हैं और साथ ही सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड के सुविधा देती है इस समय बैंक की ब्याज दर 3.50% से शुरू होकर 7.20% तक जाती है 3 साल की अवधि में वरिष्ठ और सुपर सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का लाभ दिया जा रहा है जिससे मैच्योरिटी पर कुछ रिटर्न और ज्यादा हो जाता है।



