बिहार में अय्याश दरोगा ने महिला कांस्टेबल कों किया प्रेग्नेंट, अब चल रहा है फरार …

बिहार पुलिस के एक दरोगा की करतूत आपको शर्मसार कर देगा कैसे अपने ही थाने के महिला कांस्टेबल के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाता रहा. ज़ब महिला सिपाही प्रेग्नेंट हो गयी तों उसे छोड़कर फरार हो गया.
क्या है मामला ?
दरअसल यह मामला जमुई यातायात थाना से जुड़ी हुई है. जमुई यातायात थाने में पदस्थापित दरोगा धीरज कुमार सुमन ने महिला सिपाही कों शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया फिर ज़ब महिला सिपाही प्रेग्नेंट हो गयी तों उसको गर्भपात करवाकर फरार हो गया.
महिला थाने पहुंची पीड़ित महिला कांस्टेबल
गर्भपात कराकर शादी से मुकर जाने के बाद पीड़ित महिला सिपाही ने महिला थाने में दरोगा धीरज कुमार सुमन के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है .
ड्यूटी के दौरान हुआ था दोस्ती
पीड़ित महिला सिपाही के अनुसार ज़ब वो जमुई यातायात थाने में दरोगा के अधीन कार्य करती थी. तब दरोगा ने ही उसका मोबाइल नंबर लिया था और फोन पर बातचीत करने लगा बात से इंकार किया तों कहने लगा की मुझसे प्यार करता है और शादी करना चाहता है उसकी बातों पर विश्वास में आ गयी.
हालांकि इस घटना के बाद जमुई पुलिस महकमे में चर्चा जोड़ो पर है चर्चा ये भी है की इस आशिक मिजाज दरोगा का सबंध और कई महिला सिपाहियों से है.