श्री तुलसी जन्म महोत्सव का आयोजन

*गोंडा*
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को जन-जन तक पहुंचने वाले कालजयी महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर सूकर क्षेत्र तुलसीधाम राजापुर में डॉ स्वामी भगवताचार्य जी की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा डॉक्टर स्वामी भागवताचार्य जी के अथक प्रयास से आज राजापुर तुलसी धाम अपनी भव्यता को पा रहा है शीघ्र ही पाठ्य पुस्तकों में भी तुलसी जी के जन्म का उल्लेख गोंडा के राजपुर सूकरक्षेत्र का होगा जिसका मुकदमा सिविल जज की अदालत में विचाराधीन है यह हमारी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता रही की तमाम साक्ष के बावजूद भी अन्य जगहों पर तुलसी जन्मस्थली का उल्लेख किया गया
परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की तुलसी कर्मभूमि के नाम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो पैसा दिया गया है उसे जन्मस्थली के नाम से होना चाहिए
साहित्यकार डॉ हनुमान प्रसाद दुबे ने ने तुलसी जी के पैदा होने से लेकर गुरु नरहर जी के सानिध्य अयोध्या दर्शन और बनारस यात्रा तक का वृतांत का वर्णन किया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलरामपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर स्वामी भागवत आचार्य जी के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने स्तर से जो भी जन्मस्थली के विकास के लिए हो सकता है उसको करने के लिए आश्वस्त किया
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्याम मनोहर तिवारी ने कहा वह दिन दूर नहीं है जब विश्व श्री राम जन्म भूमि के साथ ही तुलसी जन्मभूमि दर्शन के लिए राजापुर की यात्रा करेगा
कार्यक्रम को मुख्य रूप से परसपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सोनी, सांवल चौधरी, संत श्री राम अभिलाख दास, श्री कन्हैया लाल पांडे ने संबोधित कर महाकवि को उनकी जयंती पर नमन किया ।
इस अवसर पर संत श्री जुगल शरण महाराज, गंगा प्रसाद गुप्ता, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सोनी, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामवासी उपस्थित रहे