‘बालिका वधू’ की फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने बॉयफ्रेंड़ से की सगाई

टीवी की जानी एक्ट्रेस अविका गौर जो पॉपुलर शो बालिका वधु से फेमस हो गई। इन दिनों चर्चाओं में है। उनकी चर्चा में आने की वजह उनकी सगाई है। जी हां, अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। उनका लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से संग उन्होंने इंगेजमेंट कर ली है। अविका ने सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको ये जानकारी देकर हैरान कर दिया है।
बता दें कि अविका गौर ने अपने खास दिन को लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहन कर मनाया। इसके साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज वियर किया था। मैचिंग जूलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं मिलिंद चांदवानी भी बेज शेरवानी पहने खूब जच रहे थे।
अविका ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। अविका की खूबसूरत फोटोज देख उनके फैंस जमकर कमेंट बरसा रहे है। उनके कमेंट्स सब उनकी गुड न्यूज के लिए ब्लेसिंग्स दे रहे है। बता दें अब उनके बॉयफ्रेंड अब मंगेतर बन चुके है। उनकी फोटोज कुछ बहुत ही रोमांटिक पोज में है। जिन्हें लाखों में व्यूज मिले है। बता दें एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधू सीरियल से की थी।
Manisha Pal