बालिकाओं की शिक्षा का करें समुचित प्रबंध*अपर जिला जज दानिश हसनैन

*गोंडा*
अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने मंगलवार को पोर्टरगंज स्थित बालगृह(बालिका) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य, भोजन व शिक्षा की जानकारी ली। उन्होंने बालिका गृह के व्यवस्थापक को बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। सचिव ने बालिकाओं को पढ़ाई के लिए सभी पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बालिकाओं को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी परखी। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने बालिका गृह के कर्मचारियों को साफ सफाई, सुरक्षा और कागजातों को व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज ने मौजूद बालिकाओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी व बालगृह के प्रदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।