बाबा दुखारन नाथ मंदिर गोंडा में 13 से 20 अगस्त तक भव्य धार्मिक आयोजन

*गोंडा*
बाबा दुखारन नाथ मंदिर गोंडा में 13 अगस्त से 19 अगस्त तक अखंड भारत संकल्प यात्रा, संकल्प सभा, कलश यात्रा एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा के उपरांत 20 अगस्त को दिव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति ने सोमवार को मंदिर प्रांगण में बैठक कर सभी कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि कथा, यात्रा एवं भंडारे की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग टीम बनाई जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ लेने की अपील की।
बैठक में अश्वनी कुमार, शारदा कांत पांडे, विनोद आर्य, अरुण, भूपेंद्र आर्य, आकाश सागर, बंशीधर पाठक, धर्मेंद्र, विजय शर्मा, संदीप शर्मा, आदित्य नारायण, चंद्रशेखर तिवारी एवं अरुण शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।