बाबा के नाम बड़ा रिकॉर्ड, बन गए यूपी के साथ अधिक समय तक रहने वाले CM, माया-मुलायम को छोड़ा पीछे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सीएम योगी यूपी के सबसे ज्यादा दिनों तक लगातार मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. सीएम योगी ने गोविंद वल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा है. योगी आदित्यनाथ अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. जबकि गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था. प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव अब 2027 में होगा.
सीएम योगी के इस रिकॉर्ड को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं देना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट कर सबसे पहले सीएम योगी को सबसे ज्यादा दिनों तक लगातार सीएम रहने की बधाई दी है. भूपेंद्र चौधरी ने जो ट्वीट किया उसमें लिखा, ‘अभिनंदन योगी जी, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज 8 वर्ष 132 दिन का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा कर श्री गोविंद बल्लभ पंत जी के 8 वर्ष 127 दिनों का लगातार मुख्यमंत्री के रूप में शासन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस महारिकॉर्ड के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम लगातार 8 वर्ष 4 माह 10 दिन तक CM बनने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने सीएम के तौर पर यह रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही अखिलेश, मुलायम और मायावती पीछे हो गए. योगी आदित्यनाथ अब UP में सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल वाले सीएम बने हैं. योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का 8 साल 127 दिन का रिकॉर्ड.
• मायावती- 7 वर्ष 16 दिन
•मुलायम सिंह यादव- 6 वर्ष 274 दिन
•डॉ.सम्पूर्णानंद – 5 वर्ष 345 दिन
•अखिलेश यादव- 5 वर्ष 4 दिन
•नारायण दत्त तिवारी- 3 वर्ष 314 दिन
•चंद्रभानु गुप्ता- 3 वर्ष 311 दिन
•कल्याण सिंह- 3 वर्ष 217 दिन