बाइक सवार बाप और बेटी की दो वाहनों के बीच मे पिसने से दर्दनाक मौत

मेरठ डेस्क सादिया
मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे 58 पर शुक्रवार हाइड्रा व ट्रक के बीच में बाइक फंस गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुँची।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया । मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
हाईवे स्थित जिटोली गांव निवासी विजय(47) सफाई कर्मचारी था। अब वह बिजनौर की जिला पंचायत में तैनात था। विजय के तीन बच्चे हैं दो बेटी और एक बेटा है। विजय की बेटी पायल(18) सुभारती में बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी।
विजय अपनी बेटी पायल को सुभारती से लेकर वापस घर आ रहा था। शोभापुर गांव के सामने आगे चल रहे एक हाइड्रा ने ब्रेक लगा दिए। वहीं पीछे से आए ट्रक ने बाइक में तेज़ से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार पिता पुत्री आगे जा रहे हाइड्रा से जा टकराए। दोनों के बीच में फंसने से पिता पुत्री की तुरंत ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची । और शव को पोस्टमरटर्म के लिए भेज दिया ।