बाइक लदी कंटेनर में 11000 लाइन टच करने से लगी आग

अयोध्या रिपोर्ट शिव नारायण पाठक
अयोध्या के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर आज लगभग 11:00 बजे एक बाइक लदी कंटेनर में आग लग गई आग लगता देख थाना पूरा कलंदर देवेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को बुलवाया तो फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम किया और जल्दी आग पर काबू पा लिया ।
ग़लीमत यह रही की ड्राइवर थोड़ी सी पहले गाड़ी से नीचे उतर गया था जिससे उसको किसी भी प्रकार की हताहत नहीं ड्राइवर की माने तो कर्नाटक से बाइक लादकर अयोध्या आया था सुबह वह भरत कुंड टोल पर पहुंचा तो वह वही साइड पर गाड़ी खड़ी कर रहा था जिससे वहां के कुछ दुकानदारों में उसे वहां से भगा दिया तो वह गाड़ी खड़ी करने के चक्कर में आगे जगह देखते हुए जब मूरतगंज के पास पहुंचा तो उसको वहां पर शांत जगह लगा तो उसने गाड़ी साइड में लगा मंजन करने के लिए जैसे ही गाड़ी से उतरा वैसे ही लाइट आ गई और गाड़ी में टच होने की वजह से तुरंत आग लग गई जिससे कंटेनर सहित सभी गाड़ियां कुछ ना कुछ जल गई।



