गोंडा

बसंत पंचमी महापर्व एवं स्थापना दिवस पर हुआ अखंड रामायण

अतुल श्रीवास्तव__

गोण्डा___प्राप्त विवरण के अनुसार बसंत पंचमी के महापर्व पर जहां एक तरफ जनपद के विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा स्तुति आरती की गई वहीं सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के की प्राचार्य श्री मती गिरजा,अध्यक्ष उमेश चंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अरूप श्रीवास्तव, प्रबंधक बृजेश, उपाध्यक्ष अनुज व कोषाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा विद्यालय की शिक्षिका ममता, अंजू, दीपा, बेबी, सरिता, प्रतिभा त्रिपाठी,विमला, नीलम, विमल सिंह, सरिता के सहयोग से विद्यालय के स्थापना दिवस पर मां सरस्वती के मंदिर में हुआ अखंड रामायण का पाठ तत्पश्चात विद्यालय में चला विशाल भंडारा !

उक्त आयोजन के बारे में बताते हुए कोषाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की स्थापना सरजू प्रसाद भटनागर जी के द्वारा 1924 को बसंत पर्व पर आज ही के दिन की गई थी जिसकी देखरेख आज भी उनकी नातिन विजय लक्ष्मी भटनागर द्वारा किया जा रहा है उक्त विशाल भंडारे की व्यवस्था को विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य ज्ञानचंद, सुभाष पांडे, राजन श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा के साथ ही प्रशासक/ व्यवस्थापक रामचंद्र श्रीवास्तव ने कर रखा था जहां नगर क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जबकि विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं ने बसंत महापर्व पर रंग-बिरंगे पोशाक में पहुंचकर विद्यालय की गरिमा में शोभा बढ़ा रही थी और मां सरस्वती को प्रणाम करते हुए ग्रहण किया आशीर्वाद एक दूसरे को दी ढेरों शुभकामनाएं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button