बंदिशें तोड़कर खुलकर आवाज उठायें: एडीजे दानिश हसनैन

गोंडा
महिलाओं को बंदिशें तोड़कर खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए। अपने अधिकार के प्रति सजगता ही सुरक्षा की तरफ पहला कदम है। यदि हम अपने विधिक अधिकारों के प्रति सजग हैं तो हमारा शोषण नहीं हो सकता। हमें अपने कानूनी अधिकार और कर्तव्य दोनों का बोध होना चाहिए। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एससीपीएम नर्सिंग कालेज हारीपुर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दे पर आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने कही। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए सभी लोग अपने आसपास के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताएं। कार्यक्रम में कालेज की नर्सिंग छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एससीपीएम ग्रुप के चेयरमैन डा. ओएन पांडेय ने कहा कि जागरूक रहने से ही हम किसी भी प्रकार के शोषण से बच सकते हैं। कार्यक्रम को महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। एससीपीएम ग्रुप की अध्यक्ष अल्का पांडेय, निदेशक अजिताभ दूबे व प्रशासक धीरज दूबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एससीपीएम कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मेनका द्विवेदी व टेली लाॅ के पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला, डॉ सिंपल चौहान, डॉ कलाई सैलवी जेवियस, डिप्टी डिफेंस काउंसिल अनिमेष चतुर्वेदी, विधिक सेवा प्राधिकरण के मुकेश कुमार व कन्हैयालाल तिवारी सहित कालेज का समस्त स्टाफ, छात्राएं व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।