गोंडा
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ हादसे में गोंडा से तीन लोगों की हुई मौत केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह केनिजी सचिव ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बधाया

गोंडा
मौनी अमावस्याआधी रात्रि के बाद प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में अब तक गोंडा जनपद के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। सबसे पहले रूपईडीह निवासी ननकन, तरबगंज के शीरो निवासी राम नरेश व नगर कोतवाली गोंडा अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणपुर हरिवंश के मुर्गहवा निवासी सुरेश कुमार पुत्र राम औतार उम्र 35 वर्ष की दुखद मौत हो गई थी। आज गुरुवार को परिजन सुरेश कुमार का शव गांव लाए। इसकी सूचना मिलते ही केंद्रीय,विदेश,पर्यावरण,वन, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर उनके निजी सचिव राजेश सिंह अन्य लोगों के साथ मृतक ननकन व सुरेश कुमार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित कई लोग उपस्थित थे।