बिहार में होगा खेला ? बढ़ी सियासी पारा, अचानक राजभवन पहुंचे तेजस्वी ..

बिहार में भले ही ठंड का असर कम होते दिख रहा है पर सियासी पारा चढ़ा गया है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार कों सुबह अचानक राजभवन पहुंचे. राज्यपाल कों एक ज्ञापन भी सौंपा है.
राज्यपाल से क्यों मिले तेजस्वी ?
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार कों सुबह राजभवन पहुंचे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले उन्हें ज्ञापन दिया. बताया जा रहा है की तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति की जानकारी दी.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा?
तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएं हो रही हैं तथा शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी चरम पर है. प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही हैं. पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है. विशेष रूप से मुसलमानों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है. तेजस्वी ने आगे लिखा कि सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ख़ुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं. राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज ठहरा रहे हैं. प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है. मुख्यमंत्री इन सब से बेखबर हैं.
पुलिस रक्षक के बजाए भक्षक बन गई है – तेजस्वी यादव ( नेता प्रतिपक्ष बिहार )
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से वार्ता कर उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ‘डिसऑर्डर’ हो गया है. पुलिस रक्षक के बजाए भक्षक बन गई है. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि रोज बिहार में गोलियां चल रही हैं और कुछ लोग एक धर्म के लोगों को टारगेट बना रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुसलमानों को टारगेट बनाने वाले मधुबनी में ट्रेनी डीएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए.