पूर्व सांसद की पहल पर रेल लाइन बाईपास के प्रभावितों को मिली संजीवनी

*- रेल मंत्री से मुलाकात में पूर्व सासंद ने उठाया प्रकरण, प्रभावितों को राहत के विकल्पों पर होगा विचार*
अयोध्या। सलारपुर-मसौधा बाईपास रेलवे लाइन के प्रस्तावित निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों की चिंता अब हल्की होती नजर आ रही है। पूर्व सांसद ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर जनहित में कई मुद्दों को विस्तारपूर्वक रखा, जिनमें बाईपास लाइन से प्रभावित किसानों की पीड़ा भी शामिल रही।
पूर्व सांसद ने बताया कि रेल मंत्री को अवगत कराया गया कि प्रस्तावित बाईपास रेलवे लाइन आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही है, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। रेलवे को वैकल्पिक मार्ग पर विचार करना चाहिए। इस पर रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि किसी भी नागरिक के हितों की अनदेखी नहीं होगी और प्रभावितों को नुकसान से बचाया जाएगा। पूर्व सांसद ने कहा कि किसी का भी घर-मकान नही टूटेगा।
मुलाकात के दौरान अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया कि डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी और पुनर्विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर आरंभ किया जाएगा।
पूर्व सांसद ने अयोध्या को अन्य धार्मिक व महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ने के लिए अयोध्या कैंट से द्वारका, जगन्नाथ पुरी, माता वैष्णो देवी, दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवाएं शुरू करने की मांग रखी। रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि जल्द ही इन रूट्स पर सीधी रेल सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं व यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने अयोध्या- भावनगर साप्ताहिक रेल सेवा प्रारम्भ करने पर उन्हें धन्यवाद दिया।
पूर्व सांसद ने कहा कि अयोध्या न केवल एक धार्मिक नगर है।